मध्य प्रदेश के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और टक की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी व दो बच्चे शामिल है। जानकारी के मुताबिक, मैहर के कारोबारी सत्यप्रकाश उपाध्याय अपनी पत्नी मोनिका और दो बच्चों के साथ घूमने और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सतना आए थे। रात को उन्होंने एक होटल में खाना खाया और इस मौके की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की। उसके बाद वे मैहर की तरफ बढ़े, मगर अपने घर नहीं पहुॅच पाए। उनकी कार की टक से टक्कर हेा गई। इस हादसे में सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी मोनिका, बेटी इशानी व बेटा स्नेह की मौत हुई है।

इस हादसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, सतना जिले में सतना-मैहर मार्ग पर सड़क हादसे की खबर पीड़ाजनक है। हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।