गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

भारत के पूर्व क्रिकेटर (Indian Cricketer) और पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा (BJP) के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जान से मारने की धमकी मिली है। गौतम गंभीर ने इस मामले को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में शिकायत दी है। गौतम गंभीर ने कहा कि यह धमकी आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) नाम से दी जा रही है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान (Shweta Chauhan) ने बताया कि गौतम गंभीर को मिली धमकी के संबंध में जाँच की जा रही है। गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गौतम गंभीर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीते थे।