
देश में महंगाई (Inflation) की मार से आम जनता काफी परेशान है। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर (Petrol-Diesel, Gas Cylinder) से लेकर सब्जियों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अब टमाटर के दाम (tomato price today) में काफी तेजी से बढ़ रहे है। टमाटर के दाम 150 रुपये के भी पार निकल गए हैं। सर्दियों के समय में 20 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलने वाले टमाटर की कीमत कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच गई है। आपको बता दें आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बाढ़ की वजह से टमाटर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। बाढ़ की वजह से टमाटर की फसल खराब हुई है। कम पैदावार होने और फसल खराब होने के कारण टमाटर के भाव में तेजी है। चेन्नई में इस समय एक किलो टमाटर का भाव 160 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा बेंगलूरु में टमाटर का भाव 110 रुपये प्रति किलो के करीब हैं वहीं, यहां पर प्याज का भाव 60 रुपये प्रति किलो पर है। देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमत 60 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच में है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो और प्याज का भाव 60 रुपये प्रति किलो है।