
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी में कल को आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा (Taliban capture) होने के बीच काबुल हवाई अड्डा (Airport) में गोलीबारी तब हुई है, जब कई देशों के राजनयिकों को वहां से निकाला जा रहा है। हालांकि इसमें किसी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास और प्रेशिडेंशियल पैलेस के पास दो ब्लास्ट हुए हैं। वहीं, न्यूयॉर्क संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) एस्टोनिया और नॉर्वे के अनुरोध पर अफगानिस्तान की स्थिति पर आज आपात बैठक करेगी।
अफगानिस्तान की राजधानी में भय और डर का माहौल, काबुल हवाई अड्डा पर देशछोड़ कर जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद राजधानी में भय और डर का माहौल पैदा है। कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सैकड़ों लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंचते हुए दिख रहे हैं ताकि तालिबान शासन के भय से देश छोड़कर जा सकें। हजारों अमेरिकी सैनिक वहां सुरक्षा कर रहे हैं ताकि उनके लोगों को निकाल कर ले जाया जा सके।