
बॉलिवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की बेबाक बयानी के साथ ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी खूब पसंद किए जाते हैं। अब कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी सुपर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के लोग काफी पसंद कर रहे हैं मगर कुछ लोगों को कंगना का यह ग्लैमरस अंदाज अखर भी रहा है।
आपको बता दें कि कंगना बुडापेस्ट में अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसकी रैपअप पार्टी से पहले कंगना ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कंगना वाइट कोर्सेट ब्रालेट और पैंट्स में नजर आ रही हैं।