टोक्यो ओलंपिक में भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया

भारत ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की पुरुष हॉकी स्पर्धा (men’s hockey tournament) के पूल ए में आज तीसरे मैच में स्पेन (Spain) को 3-0 से हराया। भारत की ओर से रूपिंदर पाल सिंह ने दो जबकि सिमरनजीत सिंह ने एक गोल दागा है। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर विजयी शुरुआत की थी लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में उसे 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा था।

भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसे आस्ट्रेलिया से 7-1 से करारी शिकस्त मिली थी। भारत को अब अर्जेंटीना और मेजबान जापान से खेलना है।