
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के काफी हद तक थमने के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफ़र करने वालों को बड़ी राहत दी गई है। दिल्ली मेट्रो में कोई भी सीट खाली नहीं छोड़ी जायेगी। हर सीट पर यात्री बैठ सकेंगे। नियमों को छूट देते हुए दिल्ली मेट्रो में 100 प्रतिशत सीटों पर लोगों को बैठने की अनुमति का आदेश दे दिया है। यह 26 जुलाई यानी सोमवार से लागू होगा। अब तक कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हर यात्री को फिजिकल डिस्टेंसिंग के चलते एक सीट छोड़ कर बैठने की अनुमति थी। लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।