उत्तर-प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 14वीं मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक हादसा हो गया है। जहाँ बिसरख कोतवाली (bisrakh kotwali) क्षेत्र की ग्रेनो वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी की 14वीं मंजिल से गिरकर कल एक घरेलू सहायिका की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों व अन्य घरेलू सहायिकाओं ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। पुलिस यह पता लगाने प्रयास कर रही है कि हत्या है या हादसा या फिर किसी वजह से उसने खुदकुशी कर जान गंवाई है। सूचना पाकर परिजनों व अन्य घरेलू सहायिकाओं ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।