
टी सीरीज (T Series) के संस्थापक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के पुत्र और टी सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने टी सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर एक 30 साल की महिला के साथ बलात्कार किया है। उनके खिलाफ यह मामला मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आपको बता दें कि पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उन्हें उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पीड़िता का कहना है कि भूषण कुमार उनका तीन साल से यौन शोषण करते रहे हैं। इसके बाद अब उन्होंने भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का कहना है कि भूषण कुमार ने साल 2017 से 2020 तक उन्हें प्रताड़ित किया। पुलिस मामले की जाँच में लगी है।