
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी जिले (Mainpuri District) में एक महिला ने तीन सिर वाले बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लोगों में बच्चों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोग इसे अब भगवान का अवतार बता रहे हैं। वहीं, बच्चा और मां दोनों सुरक्षित हैं। जिन्हें प्रसव के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है।
यह सारा मामला मैनपुरी के किशनी तहसील के अंतर्गत गांव गुलारियापुर से जुड़ा है। यहां की रहने वाली रागिनी पत्नी धर्मेंद्र ने कुसमरा स्थित अस्पताल में तीन सिर वाले बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म देते ही डॉक्टरों और परिजनों के होश उड़ गए। रागिनी के परिजन ने बताया रागिनी नौ माह की गर्भवती थी। सब कुछ सामान्य था। कल अचानक उसको जोर की प्रसव पीड़ा हुई और परिजन उसे कुसमरा स्थिति अस्पताल ले गए, जहां रागनी ने एक तीन सिर वाले बच्चे को जन्म दिया।