राजस्थान की राजधानी जयपुर में गिरी आकाशीय बिजली

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महल के पास वॉच टावर पर कल शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग अधिक घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त राहुल प्रकाश ने बताया, हादसे के बाद 28 लोगों को गंभीर रूप से घायल हालात में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 16 लोगों की मौत हो गई है। अन्य घायलों का अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है। करीब 28 लोगों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी सूचना में नौ लोगों के शव मोर्चरी में शिफ्ट किए जा चुके हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत के इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।