
तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल (petrol) के दाम बढ़ाये है। जिससे दिल्ली और कोलकाता (Delhi and Kolkata) में इसके दाम सौ रु. प्रति लीटर के बेहद करीब पहुँच गए। मुंबई और चेन्नई (Mumbai and Chennai) में पेट्रोल पहले ही इस स्तर के पार निकल चुका है। वहीं, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 39 पैसे तक महँगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 99.86 रु. प्रति लीटर के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई। डीजल 89.36 रु. प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा सिलसिला 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रु. और डीजल 8.45 रु. महँगा हुआ था। जुलाई में पेट्रोल की कीमत 1.05 रु. और डीजल की 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।