
उत्तर प्रदेश की सरकार (Government of Uttar Pradesh) आईपीएस और आईएएस (IPS and IAS) अफसरों के तबादले किए जा रहे है। कल देर रात एक और प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह जिला पुलिस प्रमुखों सहित नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिन जिलों में तबादले हुए है उनमें मेरठ,जौनपुर, बाँदा, कौशाम्बी, मुरादाबाद और अमरोह (Meerut, Jaunpur, Banda, Kaushambi, Moradabad, Amroh) शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी मेरठ अजय साहनी को उसी क्षमता में जौनपुर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि एसपी, जौनपुर, राज करण नैयर को उसी पद पर डीजीपी मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी तरह मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को मेरठ के एसएसपी का प्रभार दिया गया है, जबकि प्रतीक्षा सूची में मौजूद पवन कुमार को मुरादाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है। पीएसी कमांडेंट आगरा, पूनम नई अमरोहा एसपी हैं, जबकि अमरोहा एसपी सुनीति को लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है। एसपी कौशांबी अभिनंदन बांदा के नए एसपी हैं, जबकि एसपी बांदा सिद्धार्थ मीणा अब प्रयागराज में एसपी, रेलवे हैं। एसपी, नियम एवं नियमावली, राधेश्याम नए एसपी कौशांबी हैं।