
बॉलीवुड़ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को आज एक वर्ष पूरा हो गया है। ठीक एक वर्ष पहले 14 जून, 2020 की सुबह सुशांत अपने मुंबई के बांद्रा (Mumbai’s Bandra) स्थित डुप्लेक्स फ्लैट (duplex flat) में फांसी से लटके हुए मिले थे। 34 साल के एक नौजवान कलाकार की इस तरह की मौत ने सभी को चौंका दिया था, किसी को यकीन नहीं हुआ ये चमकता हुआ सितारा यूं खामोशी से दुनिया को अलविदा कह देगा।
सुशांत के फ्लैट से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला था। इसीलिए इस मामले को शक की नजर से देखा जाने लगा। जाहिर है इस हाई प्रोफाइल केस ने जल्द ही तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते मीडिया ट्रायल शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठे। सुशांत की आत्महत्या है या हत्या इसपर लोगों के मन मे संदेह पैदा कर दिया। जिसके बाद यह देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया।