देश में एक दिन में कोरोना के 91.70 हजार नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) में काफी कमी आई है। एक दिन में कोरोना के 91.70 हजार नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 91,702 नए मामले सामने आए है, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,74,823 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 2,77,90,073 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 11,21,671 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 3,403 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 37,42,42,384  नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,44,131 नमूनों की जांच कल ही की गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।