
कल जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में आतंकवादी और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ (Encountered) हो गई। इस घटना में 3 अज्ञात आतंकवादी मारे गए वहीं एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। अधिकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।