
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया (Road accident)। यह घटना सीधी कस्बे के रामपुर नैकिन थाना इलाके में हुई, जहाँ यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई। इस बस में 54 यात्री सवार थे। इस घटना के बाद 7 लोग तैरकर बाहर निकल आए, जबकि 35 शव निकाले जा चुके हैं। नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह से उसमें डूब गई है। क्रेन के जरिए बस को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ। बस जिसमें गिरी है, वह बाणसागर परियोजना की नहर है। एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं। प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया है।