
महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon of Maharashtra) में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। इसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पपीते से भरा एक ट्रक रावेल की ओर जा रहा था, जिसके पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जाँच कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जलगांव में हुए इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों का दुख साझा करता हूँ। सड़क हादसे जैसी घटनाओं में जल्द से जल्द सुधार होना चाहिए।’