
बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है (Political rhetoric in Bihar)। आरजेडी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं (RJD and BJP blames each other)। बीजेपी ने राज्य में चल रही राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि मकर संक्रांति के बाद आरजेडी टूट जाएगी। यह बयान उन्होंने रविवार को पटना जिला कार्यसमिति की बैठक के अंतिम सत्र में दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को बचा सकते हैं तो बचा लें। उनकी पार्टी का टूटना निश्चित है।
वहीं इसका जवाब देते हुए आरजेडी पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “हम बीजेपी को चुनौती देते हैं कि बिहार सरकार को गिरने से बचा सकते हैं तो बचा लें। आरजेडी इसी खरमास में भाजपा के प्रभुत्व को खत्म कर देगी। हम उन्हें खुली चुनौती देते हैं।”
मालूम हो कि बिहार में बीजेपी के समर्थन से नीतीश कुमार की सरकार चल रही है। कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद से ही आरजेडी सरकार के गिरने की बात कर रही है।