
देश में एक महीने में पांचवी बार कोरोना (Corona) के एक दिन में 19 हजार से कम नए मामने सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,139 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 1,04,13,417 हो गई है। इसी दौरान 234 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,50,570 तक पहुँच गया है। इसके साथ ही मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत हो गई है। कुल मामलों में से 2,25,449 मामले अभी सक्रिय हैं। इसके साथ ही 1,00,37,398 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 17,93,36,364 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 9,35,369 नमूनों की जांच कल ही की गई।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।