अमेरिकी संसद परिसर में ट्रंप समर्थकों की हिंसा में 4 मरे

अमेरिका के संसद परिसर (Parliament Complex of America) में ट्रंप समर्थकों ने जबर्दस्त हंगामा कर दिया (Violence by Trump supporters) जिससे 4 लोगों की मौत हो गई (4 dead)। यह घटना भारतीय समयानुसार कल देर रात को हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में हथियारों के साथ घुस गए। उन्होंने वहां जमकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने कडी कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, वाशिंगटन के कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता सौंपने की तैयारी हो रही थी। जैसे ही ट्रंप समर्थकों को इसकी जानकारी लगी उन्होंने कैपिटल हिल पर हमला कर दिया। वे ट्रंप को राष्ट्रपति बनाए रखने और दोबारा मतगणना करने की मांग करने लगे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सीनेटरों को बाहर निकाल दिया और कैपिटल हिल पर कब्जा कर लिया। उन्हें खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

इस हिंसा के बाद वाशिंगटन में पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है। जिन 4 लोगों की मौत हुई है, उनमें 1 महिला भी शामिल है। माना जा रहा है कि उसकी मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस घटना के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें देश से माफी मांगने को कहा है।