
गैंगस्टर सुख बिकरीवाल (Gangster Sukh Bikriwal) को दुबई से प्रत्यर्पित (Detained from Dubai) करके भारत लाया गया और फिर उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया (Arrested in Delhi)। बिकरीवाल पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने का आरोप है।
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जांच में उन्होंने गैंगस्टर बिकरीवाल के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। इन गिरफ्तार आतंकियों में से तीन ने पंजाब के पुलिस अफसर शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करने की बात कबूली थी और बताया था कि इस हत्या के लिए उन्हें बिकरीवाल ने दुबई से आदेश दिया था।
पुलिस जांच से पता चला कि बिकरीवाल एक खालिस्तानी आतंकी है जो पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। वह दुबई में अपना हुलिया बदल कर रह रहा है। इसके बाद दुबई में उसे पकड़ लिया गया, जहां से प्रत्यार्पन कर उसे भारत लाया गया है।