
भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले (New Strain of Corona cases) बढ़कर अब 20 तक पहुंच गए हैं (Increased to 20)। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ब्रिटेन से भारत लौटकर आए इन 20 लोगों के सैंपल कोरोना के नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं। कल उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक 2 साल की बच्ची में भी यह नया स्ट्रेन मिला था। हालांकि उसके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन उनमें यह नया स्ट्रेन नहीं मिला है। यह पूरा परिवार भी ब्रिटेन से लौटा है।
इसके बाद देश में जांच को और तेज कर दिया गया है।बताया गया है कि दिल्ली के एनसीडीसी लैब में 8, निम्हंस में 7, सीसीएमबी हैदराबाद लैब में 2 तथा एनआईबीजी कल्याणी कोलकात्ता, एनआईवी पुणे और आईजीआईबी दिल्ली में 1-1 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी 20 लोगों को अलग-अलग आइसोलेशन में रखा गया है। इनके संपर्क में आने वाले दूसरे लोगों की पहचान कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।
वहीं, हालात की गंभीरता को लेते हुए केंद्र सरकार ने 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आए लोगों की आरटी पीसीआर जांच करवाने का आदेश दिया है। अगर किसी का सैंपल पॉजिटिव आएगा तो उसे लैब में जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजा जाएगा, जिससे कि नए स्ट्रेन की पहचान हो सके।