
मशहूर कार डिजाइनर (Famous Car Designer) दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है (Dilip Chhabria arrested)। उन्हें मुंबई पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा है। खबर है कि उनके खिलाफ कई लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज कर दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि दिलीप छाबड़िया देश के जाने-माने कार डिजाइनर हैं। वे बॉलीवुड की कई हस्तियों की वैनिटी वैन को डिजाइन कर चुके हैं। वे ‘डीसी डिजाइन’ के नाम से अपना एक कार मोडिफिकेशन स्टूडियो चलाते हैं।
पुलिस के अनुसार, दिलीप छाबड़िया पर आरोप है कि वे एक ही कार का कई बार रजिस्ट्रेशन करवाने का काम करते हैं। पुलिस ने उनके नाम से रजिस्टर 75 लाख रुपए की एक हाईएंड स्पोर्ट कार को जब्त किया है। असल में यह कार तमिलनाडु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में इंद्रमल रमानी के नाम से रजिस्टर है। पुलिस के अनुसार दिलीप छाबड़िया एक ऐसे रैकेट से जुड़े हैं जो कारों का जाली पंजीकरण करवाती है। इस मामले में अभी और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।