आज राष्‍ट्रीय कृषक दिवस, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन

विश्व के अलग-अलग देशों में कृषक दिवस (Farmers day) मनाया जाता है। भारत में 23 दिसंबर को राष्‍ट्रीय कृषक दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh) का जन्मदिवस भी होता है। भारत के किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए चौधरी चरण सिंह ने काफी काम किए थे और यही कारण है कि उनके जन्मदिवस को राष्‍ट्रीय कृषक दिवस के लिए चुना गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ”पूर्व प्रधानमंत्री एवं देश के सबसे सम्मानित किसान नेताओं में अग्रणी, चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूँ। चौधरी साहब आजीवन किसानों की समस्याओं को आवाज़ देते रहे और उनके कल्याण के लिए काम करते रहे। देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा।”