कड़कड़ाती ठंड के बीच दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

राजधानी दिल्ली (Delhi) में ठंड का कहर जारी है। ठंड (Cold) में लोग जल्दी ही खाना खाकर सोने की तैयारी करने लगते हैं। आमतौर पर लगभग 11 बजे तक सभी लोग सो जाते हैं। इसी बीच कल देर रात लगभग 11 बजकर 46 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए (Earthquake In Delhi NCR)। ये झटके इतने तेज थे कि लोग डर के कारण घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए। केवल दिल्ली ही नहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप के ये झटके आए। इसके अलावा राजस्थान और मणिपुर में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया।

जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। इस भूकंप का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में बताया जा रहा है। इससे पहले 2 दिसंबर को भी तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।