
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक (Indian based American Citizen) गीतांजलि राव (Gitanjali Rao) को साल 2020 के लिए ‘किड ऑफ द ईयर’ के खिताब (‘Kid of the year’ award) से नवाजा गया है। टाइम मैगजीन (Time Magazine) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बच्चे को ‘किड ऑफ द ईयर’ के लिए चुना गया हो।
गीतांजलि राव महज 15 साल की हैं। उनकी पहचान एक उभरती हुई वैज्ञानिक और खोजकर्ता के रूप में बन गई है। टाइम मैगजीन ने लगभग 5,000 बच्चों में से गीतांजलि राव को ‘किड ऑफ द ईयर’ के लिए चुना है।
अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने, टाइम मैगजीन के लिए, गीतांजलि राव का जूम ऐप पर एक इंटरव्यू लिया था। इसमें गीतांजलि ने बताया था कि उसने साइबर बुलिंग को रोकने के लिए एक ऐप तैयार किया है। यह एक तरह की सर्विस है, जिसका नाम Kindly है। यही नहीं गीतांजलि ने बताया कि वह पानी की शुद्धता जांचने वाली तकनीक के इस्तेमाल पर भी काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य अपने प्रयोगों के द्वारा दूसरों को प्रेरित करना है।