
देश में कोराना वैक्सीन के शीघ्र आने की खबरें आ रही हैं। इसके वितरण से जुड़ी तैयारियों पर आज एक सर्वदलीय बैठक की जा रही है (All Party Meeting)। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं (PM Narendra Modi)। इस बैठक में पीएम मोदी सभी दलों के साथ कोरोना की मौजूदा स्थिति और इसे रोकने के लिए वैक्सीन के वितरण पर चर्चा करेंगे (Corona Problem and Vaccination)।
इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भाग ले रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सभी के सामने सरकार की तैयारियों का खाका पेश करेंगे। पीएम मोदी भी सभी दलों को आश्वस्त करेंगे। उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। सरकार ने पिछले दिनों देशवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की बात कही थी। संभव है कि इस मुद्दे पर भी बात की जाएगी।