केरल और तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान का खतरा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने केरल और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है (Kerala and Tamilnadu)। विभाग के अनुसार बुरेवी नामक इस चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm Burevi) के श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद, बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के पास पहुंचने की संभावना है। इसके चलते विभाग ने चक्रवात आने कि संभावना को ध्यान में रखते हुए कन्याकुमारी और केरल में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बुरेवी के आज रात या कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट और कन्याकुमारी पर पहुंचने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों ने राहत शिविर खोले हैं तथा 5 दिसंबर तक मछुआरों के तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।