3 दिसंबर को फिर होगी सरकार और किसानों की बैठक

सरकार और किसानों के बीच कल हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया (No result in meeting of Govt. and Farmers)। इस बैठक में करीब 35 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वहीं सरकार की ओर से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा अन्य मंत्रियों ने भाग लिया। किसानों ने सरकार के सामने एमएसपी का मुद्दा उठाया (Matter of MSP), लेकिन वे आश्वस्त नहीं हो सके। लगातार 3 घंटे तक चली इस बैठक में दोनों पक्षों की तरफ से कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। इसके बाद किसानों ने आंदोलन जारी रखने को कहा। अब 3 दिसंबर को एक बार फिर बैठक होगी (Again meeting on 3rd Dec.), जिसमें उम्मीद है कि कोई नतीजा निकल सके।

नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक यह कानून वापिस नहीं लिए जाएंगे तब तक आंदोलना जारी रहेगा। दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डरों समेत कई अन्य जगहों पर किसानों ने सड़कें जाम कर रखी हैं।