
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना और उनकी बहन रंगोली पर, सोशल मीडिया ट्विटर के द्वारा लोगों की धार्मिक भावना को आहत करने, भड़काने तथा नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पूछताछ के लिए इन दोनों को तीसरी बार समन भेजा गया है (Summon for the third time)। इससे पहले भी दो बार उन्हें समन भेजा जा चुका है, जिसमें वे एक बार भी मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं। पिछली बार जब उन्हें समन भेजा गया था, तब उन्होंने अपने भाई की शादी के कारण मुंबई पहुंचने में असमर्थता व्यक्त की थी। इस बार भेजे समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर (Kangana Ranaut on 23 Nov.) और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर (Rangoli Chandel on 24 Nov.) को पेश होने के लिए कहा गया है (To be present in court)।
कंगना और रंगोली पर यह मामला एक वकील काशिफ अली खान ने पिछले महीने अंधेरी कोर्ट में दर्ज करवाया था। शिकायत में कहा गया है कि बांद्रा कोर्ट द्वारा मुंबई पुलिस को कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश देने के बाद भी, उन्होंने न्यायपालिका के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट डाल कर इसे ‘पप्पू सेना’ कहा था।