
कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच उत्तर प्रदेश में सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालय (State and Private Universities) 23 नवंबर से खोले जाएंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक (Prayagraj) तथा सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए इस आदेश में कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे। कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है। आदेश में छात्रों से अपील करते हुए कहा है कि सभी छात्रों को मास्क पहनना चाहिए और सभी निवारक उपाय करने चाहिए।
कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
- सभी छात्रों तथा शिक्षकों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए।
- छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना चाहिए।
- उन्हें ऐसी गतिविधियां विकसित करनी चाहिए, जो शरीर की प्रतिरक्षा बढ़ाने में उपयोगी हों। इनमें व्यायाम, योग, ताजे फल खाना, स्वस्थ भोजन और समय से सोना शामिल हैं।
- छात्रों को कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।