
देश में कोरोना (Corona) के मामले 87 लाख के पार पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 44,879 नए मामले सामने आए तथा 547 लोगों की मौत हो गई। अब कुल मामलों की संख्या 87,28,795 हो गई है। साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 1,28,688 हो गया है। कुल मामलों में से 4,84,547 अभी सक्रिय हैं, जबकि 81,15,580 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी दर 92.97 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.47 फीसदी है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल 11,39,230 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांच की संख्या 12,31,01,739 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।