
दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (Corona cases increase in Delhi)। दिल्ली सरकार के अनुसार राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है (Third Wave of Corona)। दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ी है, जो एक दिन तो 8 हजार के करीब पहुंच गई थी।
कल सोमवार को इस मुद्दे पर विशेषज्ञों की बैठक हुई। इसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उन्होंने विशेषज्ञों से बात की है। उनके अनुसार कोरोना की यह तीसरी खतरनाक लहर ज्यादा लंबी नहीं है। उम्मीद है कि 4-5 दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आ जाएगी (Cases come down in 4-5 days)। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में कोरोना के मामले अभी अपने चरम पर हैं, जो अभी 4-5 दिन और रह सकते हैं।