उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर जिले (Kushinagar district of Uttar Pradesh) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आज सुबह कप्तानगंज कस्बे (Kaptanganj Town) के आर्य समाज मंदिर वार्ड (Arya Samaj Temple Ward) में, एक मकान में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, जबकि घायल लोग पड़ोस में रहने वाले हैं। धमाके के बाद पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना में मकान के अंदर की दीवार भी गिर गई है।

जानकारी के मुताबिक, कस्बे के वार्ड नंबर 11, आर्य समाज मंदिर निवासी जावेद के घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था। आज घर के अंदर तेज धमाका हुआ। आस-पास के मकान भी इस धमाके में क्षतिग्रस्त हो गए।

सूचना मिलने पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस जब मकान के अंदर घुसी तो चारों तरफ ईंट, बारूद व अन्य सामान बिखरे पड़े थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।