अब मथुरा की ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ

अब मथुरा की ईदगाह (Idgah of Mathura) में हनुमान चालीसा का पाठ (Hanumaan Chalisa Paath) करने का मामला सामने आया है। कल मंगलवार को 4 युवकों ने गोवर्धन में स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उसने इन चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान गोवर्धन निवासी सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है। इलाके के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अगर कोई भी व्यक्ति सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए एक युवक ने कहा, “हमने ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करके लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है। जब मुस्लिम नंद भवन में नमाज अदा कर सकते हैं, तो हिंदू भी ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।”

मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले ही मथुरा के नंद भवन में नमाज़ पढ़ने का मामला सामने आया था। लगता है कि उसके जवाब में यह सब कुछ किया गया है।