कपिल देव को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव (Former veteran player Kapil Dev) को देर रात दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनकी दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक, महान क्रिकेटरों में शुमार कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के ओखला में स्थित फोर्टिस अस्पताल में देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी इमर्जेंसी एंजियोप्लास्टी की गई।

अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कपिल फिलहाल आईसीयू में हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं। कपिल की हालत स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।