आज है ‘बाहुबली’ प्रभास का जन्मदिन

आज ‘बाहुबली’ (Bahubali) प्रभास का जन्मदिन है (Birthday of Prabhas)। बाहुबली फिल्म से इतिहास रच चुके अभिनेत प्रभास का आज 41वां जन्मदिन है। वे बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों के भी एक बड़े कलाकार हैं। उन्होंने अपने फिल्मी जीवन की शुरूआत 2002 में तेलुगु फिल्म ‘ईश्वर’ से की थी। इसके बाद 2004 में उनकी फिल्म ‘वर्षम’ आई। प्रभास की पहचान एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘छत्रपति’ से बनी। इसके बाद 2008 में ‘बुजिगडु’, 2010 में ‘डार्लिंग’ और 2013 में ‘मिर्ची’ जैसी फिल्मों से वे सुपरहिट हो गए। सबसे बड़ी कामयाबी उन्हें फिल्म बाहुबली से मिली, जिससे उनकी पहचान पूरी दुनियाभर में हो गई। प्रभास के जन्मदिन पर बहुत से लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।