
भारतीय फुटबाल (Indian Football) टीम के पूर्व कप्तान कार्लटन चैपमैन (Carlton Chapman) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 49 साल की थी। उनका निधन बेंगलुरू (Bengaluru) में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है। टाटा फुटबाल अकादमी (TFA) से निकले चैपमैन अपने दिनों में देश के जाने-माने मिडफील्डर थे। 1990 में उन्होंने टीएफए का दामन थामा और तीन साल बाद वह ईस्ट बंगाल चले गए जहाँ से खेलते हुए उन्होंने ईरा के फुटबाल कल्ब अल जावरा के खिलाफ हैट्रिक लगाई।
जेसीटी मिल्स के साथ 1995 से खेलते हुए उन्होंने 14 टूर्नामेंट जीते। 1997-98 में एक सत्र एफसी कोच्चिन के साथ खेला और फिर वापस ईस्ट बंगाल आ गए। 2001 में उनकी कप्तानी में टीम ने नेशनल फुटबाल लीग का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने पेशेवर फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी। संन्यास लेने के बाद वह टीएफए टीम के कोच बने। दिसंबर 2017 में उनको कोझिकोड स्थित क्वार्टज इंटरनेशनल फुटबाल अकादमी का तकनीकी निदेशक बनाया गया था।