
मशहूर गायिका मोनाली ठाकुर के पिता (Father of famous singer Monali Thakur) शक्ति ठाकुर का निधन हो गया है (Death of Shakti Thakur)। वे भी एक जाने-माने बंगाली गायक और कलाकार थे। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 73 वर्ष की उम्र में हृदयघात होने से उनका निधन हो गया।
शक्ति ठाकुर के मरने की जानकारी उनकी बड़ी बेटी मेहुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उनकी छोटी बेटी और मशहूर गायिका मोनाली ठाकुर अभी कोरोना महामारी की वजह से स्विटजरलैंड में ही फंसी हुई हैं (Monali Thakur in Switzerland)।