आज फिर से खुल गया ताजमहल

देश का विश्वप्रसिद्ध ताजमहल (Taj Mahal) कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से बंद पड़ा था। 17 मार्च के बाद आज फिर से इसे लोगों के दीदार के लिए खोल दिया गया है (Reopens from today)। इसके साथ ही आगरा का किला भी खुल गया है (Agra Fort also opens)। इसके लिए पर्यटकों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही पर्यटकों को अंदर जाने दिया जा रहा है। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, ताजमहल में एक दिन में अधिकतम 5,000 और आगरा किला में अधिकतम 2,500 पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। दोनों जगहों पर कोरोना से बचने के लिए टिकट खिड़की बंद रहेगी। पर्यटकों को एएसआई की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करानी पड़ेगी। टिकट के क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से ही करना होगा।