डोमिनिक थीम ने जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) डॉमिनिक थीम (Dominic theme) ने ऐलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को हराकर, ऐतिहासिक वापसी करते हुए यूएस ओपन का खिताब जीत लिया। कल पांच सेट में चले इस मैराथन मुकाबले में थीम ने अपना पहला (Grand Slam) खिताब जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने पांचवीं वरीयता प्राप्त ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 (8/6) से हराया। यह मुकाबला 4 घंटे 2 मिनट तक चला। यूएस ओपन के ओपन एरा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई खिलाड़ी फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद खिताब जीता हो। इसके साथ ही पहली बार ऐसा हुआ है कि फाइनल टाईब्रेकर से जीता हो। थीम ने जीत के बाद कहा, ‘काश आज दो विजेता हो सकते। मुझे लगता है कि हम दोनों ही जीतना डिजर्व करते थे।’

27 वर्षीय थीम ने पहली बार ग्रैंड स्लैम जीता है। इससे पहले वह तीन बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार चुके हैं। वह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारे थे और फ्रेंच ओपन के फाइनल में उन्हें दो बार (2018, 2019) में हार का सामना करना पड़ा था।