सुशांत सिंह राजपूत की मूर्ति लगवाने की मुहिम

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उनके प्रशंसक आए दिन उनकी याद में कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। कोई सोशल मीडिया पर सुशांत की तस्वीरें और वीडियो डालकर उन्हें याद करता है, तो कोई उनकी बातों को याद करता है। इस बार सुशांत के प्रशंसकों ने एक नई मुहिम छेड़ी है। लोगों ने मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मूर्ति भी मैडम तुसाद म्यूजियम में लगवाया जाए (Statue in Madam Tussaud Museum)। आपको बता दें कि मैडम तुसाद म्यूजियम में विश्व की बड़ी-बड़ी हस्तियों की मूर्तियां लगाई जाती हैं। इसके लिए एक हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई है। सुशांत के प्रशंसक लोगों से इस याचिका पर हस्ताक्षर करने की अपील कर रहे हैं। इस याचिका में लिखा है, “सुशांत की याद में: मैडम तुसाद म्यूजियम में उनकी मूर्ति लगवाने के लिए।” इस पर कम से कम 2 लाख लोगों के हस्ताक्षर लेने हैं, जबकि अभी लगभग 1 लाख 70 हजार लोग इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।