
मुंबई में शिवसेना लगातार चर्चा में है। पहले शिवसेना ने कंगना रानौत से पंगा ले लिया। अभी यह मामला चल ही रहा था कि एक बार फिर से शिवसेना ने एक नया काम कर दिया है। इस बार शिवसेना के कार्यकर्ताओं (Shiv Sena Activists) ने नौसेना के एक पूर्व अधिकारी से मारपीट कर डाली है (Beats Former Navy Officer)। इस बारे में मुंबई के समता नगर थाने में में शिकायत दर्ज़ कराई गई है। इसके अनुसार, नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट की गई है, जिससे उनकी आंख में जबरदस्त चोट लगी है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।इस बारे में सोशल मीडिया पर शिवसेना के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है।