दिल्ली में पहली बार 1 दिन मेें कोरोना के 4,000 मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत ही तेज गति से बढ़ रहे हैं। कोरोना काल में पहली बार दिल्ली में एक दिन में 4 हजार से अधिक मामले आए हैं (4,000 cases in 1 day in Delhi)। इससे दिल्ली सरकार तथा लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही अब दिल्ली में मामलों की कुल संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है (Total cases more than 2 lacs)। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,039 नए मामले सामने आए हैं तथा 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुल मामलों की संख्या 2,01,174 हो गई है तथा 4,638 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 1,72,763 लोग ठीक भी हुए हैं तथा सक्रिय मामलो की संख्या 23,773 है।