कंगना का टूटा दफ्तर, उद्धव को दी चुनौती

आज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को एक बड़ा झटका लगा। बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए कंगना के दफ्तर को तोड़ दिया है (BMC demolished her office)। आज दोपहर बीएमसी एच-वेस्ट वार्ड के अधिकारियों की एक टीम पुलिस के साथ बुलडोजर, जेसीबी और अन्य भारी मशीन लेकर कंगना के ऑफिस पहुंची और उसे बाहर से तोड़ना शुरू कर दिया। कंगना ने यह दफ्तर 48 करोड़ रूपए की लागत से बनवाया था (Office costs Rs. 48 Crore)। कंगना के वकील रिजवान ने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। हम बीएमसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

इस पर कंगना रनौत ने एक वीडियो द्वारा ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी है। कंगना ने अपने इस वीडियो में कहा, “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। यह वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता।”