जम्मू-कश्मीर में गुप्त सुरंग मिलने से सनसनी

Jaजम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) मेें सीमा सुरक्षा बल (BSF) को एक गुप्त सुरंग (Secret Tunnel) मिली है, जिससे सनसनी फैल गई है। यह सुरंग सांबा इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खोदी गई है। इसका एक मुंह पाकिस्तान में खुलता है तो दूसरा मुंह भारत के सांबा में। इस सुरंग की लंबाई करीब बीस फीट और चौड़ाई तीन से चार फीट है। इसको छुपाने के लिए, इसका जो एक हिस्सा पाकिस्तान में खुलता है,वहां पर रेत की बोरियां भी मिली हैं, जिन पर शकरगढ़ / कराची (पाकिस्तान) लिखा हुआ है। यह जगह अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से भारत की ओर करीब 170 मीटर की दूरी पर है।

इसके बाद बीएसएफ सतर्क हो गई है तथा सुरंग के पास सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।