
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए चाइनीज कंपनी विवो (Chinese Company Vivo) की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponsor) का ऐलान हो गया है। विवो को सीजन आईपीएल के 13वें संस्करण (13th Edition) से हटाए जाने के बाद ड्रीम11 को इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है। ड्रीम11 ने 222 करोड़ रुपये में आईपीएल सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं।
आईपीएल की मुख्य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे। अनएकेडमी की बोली 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़ और बायजू की 125 करोड़ की थी। एक खबर के मुताबिक ड्रीम 11 ने अपनी वित्तीय बोली के दम पर आईपीएल 2020 के मुख्य प्रायोजक का अधिकार हासिल किया।