भारत में आज फ्रेंडशिप डे

विश्व में भले ही 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता हो लेकिन भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार यानी आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। दोस्तों के बीच इस दिन का खास महत्व है। दोस्त या मित्र को लेकर हर भाषा और हर धर्म में जिक्र मिलता है, फिर चाहे वो कृष्ण सुदामा की मित्रता ही क्यों न हो। दोस्ती वैसे तो किसी दिन की मोहताज नहीं होती, लेकिन फ्रेंडशिप डे का दिन अहम इसलिए हो जाता है क्योंकि इसके बहाने लोग अपने दोस्तों के साथ मिल-बैठकर मस्ती करते हैं। इस खास दिन लोग दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं और घूमने जाते हैं। जिस तरह पिता के लिए फादर्स डे और मां के लिए मदर्स डे समर्पित होता है, उसी प्रकार दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे समर्पित होता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों को बधाई कार्ड, फूल और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। फ्रेंडशिप डे पर बॉलीवुड में कई गाने भी बने हैं, जो दोस्ती को दर्शाते हैं।