आज साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी का 140वां जन्मदिन

आज प्रख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी (Renowned litterateur Munshi Premchand) का 140 वां जन्मदिन है। मुंशी प्रेमचंद जी हिंदी और उर्दू के लोकप्रिय उपन्यासकार, कहानीकार एवं विचारक रहे हैं। इनका जन्म आज ही के दिन 1880 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के करीब चार मील दूर ‘लमही’ नामक गाँव में हुआ था। हिंदी साहित्य जगत में मुंशी प्रेमचंद का पर्दापण एक विशेष महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। प्रेमचंद जी एक जनवादी तथा प्रगतिशील लेखक थे। मुंशी प्रेमचंद जी एक ऐसे जनवादी चेतना से सम्पृक्त लेखक थे, जिन्होंने 20वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में कार्यरत होते हुए भी आधुनिक समाज के 21वीं शताब्दी तक की समस्याओं को अपने साहित्य में उस दौर में लिख दिया था। अगर हम ये कहें कि आज से करीब 100 वर्ष पहले ही प्रेमचंद जी ने महाभारत के संजय की भांति अपनी दूर दृष्टि से आने वाले कल को देख लिया था, तो यह कथन कतई गलत नहीं होगा। जिस प्रकार से इन्होंने अपने उपन्यासों, कहानियों में घटनाओं की रचना की थी वह आज की सच्चाई को बयां करती है। चाहे वह स्थिति एक किसान की हो, दलित की हो या फिर नारी की ही क्यूँ न हो, इनकी रचनाएँ समाज का वास्तविक रूप प्रस्तुत करती हैं।